रिपोर्ट:इमरान खान/सार्थक राय।
बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव में रविवार की दोपहर को सरयू नदी में नहाते समय 15 वर्षीय किशोर डूब गया, जिसकी तलाश जारी है।
रविवार की दोपहर बाद कठौड़ा गांव निवासी शैलेश राजभर15 पुत्र दवेंद्र राजभर, अपने बड़े भाई पिंटू राजभर के साथ, गांव स्थित सरजू नदी के किनारे गया हुआ था जहां पर वह नाव पर बैठा हुआ था।
तथा उसका बड़ा भाई पिंटू राजभर व गांव के अन्य युवक नदी उस पार नहा रहे थे।
इसी बीच शैलेंश भी अपने कपड़े उतार कर नाव से नदी में कूद कर नहाने लगा, जबकि शैलेश को तैरना नहीं आता, इसी दौरान वह चकोह(घुमावदार पानी) की जद में आ गया और डूबने लगा।
डूबते वक्त वह अपने भाई को जोर-जोर से चिल्लाकर बुलाने लगा, जिस पर तत्काल उसका बड़ा भाई पिंटू किसी तरह तैर कर वहां पहुंचा, तब तक शैलेंद्र गहरे पानी में जाकर डूब गया।
शैलेश की दादी ने बताया है कि दोनों भाई गांव के ही किसी व्यक्ति के यहां धान कुटाई करवा कर मजदूरी के तौर पर मिले चावल को घर में लाकर रख कर नदी किनारे नहाने चले गए, उन्होंने बताया कि शैलेश को तैरना नहीं आता था फिर भी वह पता नहीं क्यों नदी में उतर गया, जिससे यह बड़ी घटना हो गई, पूरा परिवार मातम में डूबा पड़ा हुआ है।
क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने टेलिफोनिक वार्ता में बताया है कि एनडीआरएफ, की टीम के लिये पत्राचार कर दिया है और उपजिलाधिकारी, से वार्ता भी हो गई है।
पत्र चला भी गया है सूचना भी दे दी गई है और एनडीआरएफ के वरिष्ठ अधिकारी को भी सूचना कर दी गई है ,एनडीआरएफ आ टीम आ रही है।
फाइल फोटो शैलेश राजभर |
प्रशासन के तरफ से जो लोकल गोताखोर है उनके माध्यम से उसको ढूंढा जा रहा है और वहाँ पुलिस की टीम भी मौजूद है।
0 Comments