हल्दी,बलिया।।(सन्तोष तिवारी).विकास खण्ड बेलहरी के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी के अधीक्षक डॉ मुर्करम के उपस्थिति में शुक्रवार को स्वास्थ्य केन्द्र पर सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई। ईश्वर को साक्षी मानते हुए संकल्प लिये की जिस प्रकार टीकाकरण के माध्यम से पाक्स, पोलियो, टेटनस बीमारी का अन्त किया है।
उसी प्रकार 2023 तक 9 माह से 5 साल तक के प्रत्येक बालक बालिकाओं को दाहिने बांह में पीड़ा रहित एम आर के दोनों टीके लगाकर मिजिल्स एवं रूबेला जैसे जानलेवा बीमारियों का अन्त करने की शपथ लिया।इसी क्रम में अधीक्षक ने सभी को यातायात नियमों का पालन करने हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने, गाड़ी में सीट बेल्ट लगाना और शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने का संकल्प लिया।इस मौके पर डॉ प्रवीण कुमार, डॉ जगमोहन, बीपीएम राकेश सिंह, फर्माशिष्ट रमेश मिश्रा दयाशंकर त्रिपाठी, नर्स मेंटर दिग्विजय सिंह, लैब टेक्निशियन संदीप कुमार, महेश कुमार, संजीव कुमार, दिवाकर तिवारी सहित आशा बहू आदि कर्मचारी उपास्थित रहे।
0 Comments