रिपोर्ट- मु० सरफराज
केतकी सिंह विधायिका ने किया उद्धाटन सैनिक कैंटीन मे विशेष छूट के साथ मिलेगी सामान
बलिया उत्तर प्रदेश।। मनियर ब्लाक अन्तर्गत बस स्टैण्ड के समीप राजाराम सिह कटरा में 362 'विधान सभा बासडीह की भाजपा विधायिका केतकी सिंह ने सैनिक कैंटीन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
इस दौरान विधायिका को उनके समर्थको तथा वहा उपस्थित लोगों ने फूल माला से स्वागत किया।विधायिका केतकी सिह ने कहा कि सैनिक कैटीन खुलने से सैनिको को साथ आम लोगो के लिए विशेष छूट पर सभी प्रकार के सामान उपलब्ध है।समाजसेवी सहितP अन्य लोगो की उपस्थिति २ही। वही कैटीन के संचालक योगेंद्र बहादुर सिंह कर २हे थे। जिला उपाध्यक्ष भाजपा के रामजी सिंह के पुत्र मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रोपराइटर अश्वनी कुमार सिंह ने बताया की यहां सैनिक के अलावे आम लोगों को भी विशेष छूट पर विभिन्न प्रकार का सामान उपबंध कराया जाएगा। कैंटीन में कपड़ा खाने पीने की घरेलू सामान किचन का सामान बर्तन जूते चप्पल सहित अन्य घरेलू सामग्री में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार की सम्मान बाजार से कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी।आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामजी सिंह ने किया।
बाईट-विधायिका केतकी सिंह (भारतीय जनता पार्टी) 2-बाईट-प्रोपराइटर अश्वनी कुमार सिंह
0 Comments