Ticker

6/recent/ticker-posts

जूनियर हाईस्कूल सिकन्दरपुर में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन



सिकंदरपुर, बलिया। शिक्षा क्षेत्र नवानगर अन्तर्गत स्थानीय जूनियर हाईस्कूल सिंकदरपुर के प्रांगण मे गुरूवार को ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नवानगर केशव प्रसाद चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि एसडीएम अखिलेश कुमार यादव एवं कमलेश कुमार यादव खंड विकास अधिकारी ने स्वागत कार्यक्रम के बाद संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

आयोजकों द्वारा आए हुए अतिथियों का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया। स्वागत के बाद अतिथियों ने  प्रतियोगिता का फीताकाट कर जहां उद्घाटन किया वहीं उन्होंने लम्बी दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाते हुए खेल का विधिवत शुभारंभ किया। बताते चलें कि ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का शानदार आगाज हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर केशव प्रसाद चौधरी कहा कि खेल अनुशासन सिखाने के साथ नये उर्जा का संचार करने में भी सहायक है, जबकि अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि खिलाड़ी खेल को नियमित रुप से अपनी दिनचर्या में शामिल करें ताकि आगे चलकर वे देश का नाम रोशन कर सकें। वही कमलेश कुमार यादव ने कहा की खेल से न सिर्फ शारीरिक विकास होता है वरन् मस्तिष्क को भी स्वस्थ बनाता है। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।इस दौरान मुख्य रूप से सुशील कुमार अध्यक्ष, विनय कुमार मंत्री, अमरनाथ यादव, अभिलाष चंद्र मिश्र, जहीर आलम अंसारी,सच्चिदानंद जी,अरुरेंद्र राय, वेद आर्य, गोल्डेन जी, सोनू कुमार, अशोक यादव आदि मौजूद रहे।संचालन डॉक्टर मोहन कांत राय ने किया।

Post a Comment

0 Comments