बलिया,उत्तर प्रदेश।बुधवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत के पदाधिकारियों की एक आपात बैठक कंपनी गार्डन में की गई जिसमें 25 नवंबर 2022 को सतीशचंद्र महाविद्यालय में अराजक तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़़ और दहशतगर्दी तथा महाविद्यालय के छात्रों और अध्यापकों पर किये गए उत्पीड़न के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा दोषियो के खिलाफ कोई भी कारवाई नही करने पर अफ़सोस जाहिर किया गया तथा निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत 09.12.2022 को ध्यानाकर्षण रैली का पूर्ण समर्थन करता है एवं पंजीकृत 1160 के सभी पदाधिकारियों एवं कार्य समिति के सदस्यों से अपील करता है कि ध्यानाकर्षण रैली में बढ़-चढ़कर भाग ले तथा बलिया प्रशासन को नींद से जगाने का काम करें आप सभी 11:00 सतीश चंद्र महाविद्यालय कैंपस में पहुंचने का कष्ट करें ताकि बलिया प्रशासन को नींद से जगाया जा सके, बैठक में भूपेंद्र नारायण सिंह प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,सत्येंद्रनाथ राय जिलाध्यक्ष ,ओमप्रकाश तिवारी जिला मंत्री ,अरूणेन्द्र राय जिला कोषाध्यक्ष, कमल कुमार तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इरफान अहमद संयुक्त मंत्री, शशिकांत मिश्र जिला संगठन मन्त्री, मु. इस्लाम जिला प्रचार मन्त्री, राकेश कुमार राय ,रामबाबू , कुमारी रेनू ,उषा सिंह ,अरुण राय ,वीरेंद्र कुमार मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments