Ticker

6/recent/ticker-posts

गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज की छात्रा साक्षी राय ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता को किया क्वालीफाई


सिकन्दरपुर (बलिया)।(सनोज कुमार).स्थानीय क्षेत्र के गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज की कक्षा 9वीं की छात्रा साक्षी राय नें एक और उपलब्धि अपनें नाम कर लिया है। छात्रा साक्षी राय ने राज्य स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता को क्वालीफाई कर लिया है। इस उपलब्धि की सूचना विद्यालय मे प्राप्त होते ही पूरे परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद व प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने गुरुवार को पुनः बिटिया को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया। विदित हो कि बीतें माह मे वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 66वीं विद्यालयी जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज की साक्षी राय ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर मंडलीय स्तरीय प्रतियोगिता को क्वालीफाई कर लिया था। 29 व 30 नवंबर को आयोजित मंडलीय स्तरीय प्रतियोगिता मे दुसरा स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने साक्षी राय को बधाई देते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Post a Comment

0 Comments