बलिया।(नवीन कुमार सिंह)-सतीश चंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के चीफ प्रॉक्टर तथा कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर अधिकार मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश पांडे जी को कुछ अराजक तत्वों द्वारा अपमानित कर उनके साथ अभद्रता की गई जो बहुत ही निंदनीय है। इसको लेकर जनपद के समस्त शिक्षक कर्मचारी लामबंद होकर एक मंच पर इन अराजक तत्वों के खिलाफ धरना है।
इसी धरना को बल देने के लिए सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष श्री राम प्रताप सिंह जी ने यह आवाहन किया कि जनपद के समस्त सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के शिक्षकों एवं कर्मचारियों से यह सादर अपील है कि आप अधिक से अधिक संख्या में दिन शुक्रवार को उस धरना स्थल पर पहुंचे और और अराजक तत्व जो हम शिक्षकों कर्मचारियों के अस्मिता के साथ खेल रहे हैं उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कड़ी कार्रवाई हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि जो आज भी छात्र राजनीति के नाम पर अपनी दुकान चला रहे हैं और अराजकता को बल दे रहे हैं ऐसे लोगों को सबक सिखाना नितांत आवश्यक है।
वही उन्होंने यह भी अपील की अगर आज इस सम्मान की लड़ाई में आप दूर रहे या भाग नहीं लिया तो इस तरह के अराजक तत्व शिक्षा एवं शिक्षण व्यवस्था को शिक्षकों को मरमात्तम आहत करते रहेंगे तथा उनका मनोबल इसी तरह बढ़ा रहेगा तो आगे और कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
साथ ही उन छात्रों से भी अपील है ऐसे अराजक तत्वों से दूर रहें जो छात्र राजनीति अपने निजी स्वार्थ के लिए करते हैं।एक बार पुनः उन्होंने अपील की इस आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और इस आंदोलन को सार्थक बल दे ताकि उन अराजक तत्वों के खिलाफ सकारात्मक लड़ाई लड़ी जा सके।
0 Comments