Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर अध्यक्ष प्रत्याशी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित



सिकन्दरपुर, बलिया।

 

(इमरान खान/सनोज कुमार)

निकाय चुनाव के मद्देनजर भावी प्रत्याशियों ने अपना कमर कसना शुरू कर दिया है। हालांकि पार्टियों के द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा अभी पूरी तरह से नहीं की गई है। जिसके क्रम में दावेदारों ने लोगों के बीच अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराना शुरू कर दिया है। जिसके तहत रविवार की शाम को नगरा मोड़ पर स्थित आदिति पैलेस में अपनी दावा पेश कर रही आशा देवी पत्नी जयराम पांडे ने सिकंदरपुर नगर के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर अपनी बात रखी। आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में मौजूद लोगों के बीच जयराम पांडे ने आने वाले चुनाव में अपनी मजबूत दावेदारी पेश किया। उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों के साथ जयराम पांडे की बातों का समर्थन करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि हम सब आपके साथ हैं। इस दौरान जयराम पांडे ने कहा कि यदि यहां की जनता मुझे चुनती है तो सिकंदरपुर का सर्वांगीण विकास होगा ,उन्होंने कहा कि आम जनता छोटे-छोटे कामों के लिए भटकती रही है। यदि मुझे चुना जाता है तो सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों के घर तक पहुंचेगा। यही नहीं जितनी सुविधाएं होंगी उनको उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयास करूंगा।

Post a Comment

0 Comments