Ticker

6/recent/ticker-posts

एक दिवसीय पशु आरोग्य शिविर मेला का हुआ आयोजन



हल्दी बलिया।(सन्तोष तिवारी).
विकास खण्ड बेलहरी के ग्राम सभा रेपुरा में पशुपालन विभाग द्वारा गुरुवार को एक दिवसीय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि ,रेपुरा ग्राम प्रधान मोतीलाल चौधरी रहे। मुख्य अतिथि द्वारा गो पूजन कर फीता काटकर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया।

पशु चिकित्सा अधिकारी डा० अग्रेस यादव ने कार्यक्रम  को सम्बोधित करते हुए पशु बीमा,केसीसी,लम्पी बीमारी के बारे में पशुपालको को विस्तृत  जनकारी दी।वहीं पशुपालकों को अरोग्य मेले मे निःशुल्क दवाई वितरित की गयी।व दर्जनों पशुओं का इलाज निःशुल्क किया गया। आरोग्य मेला में सैकड़ों पशुपालक उपस्थित रहे।

 इस अवसर पर डा० महेन्द्र प्रताप सिंह उप पशुचिकित्सा अधिकारी बैरिया, डा० ओम प्रकाश रेवती,डा० लालजी यादव मुरली छपरा , फर्माशिष्ट बिनय कुमार,रिषि प्रकाश,अरबिन्द बलेश्वर प्रसाद अजीत कुमार,अंजुलेश तिवारी गुडु, आदी पशुअस्पताल के कर्मचारी सहित पशुपालक मौजुद रहे।

Post a Comment

0 Comments