Ticker

6/recent/ticker-posts

एस आइ एस इण्डिया लिमटेड,के तत्वावधान में भर्ती शिविर का हुआ आयोजन



हल्दी।(सन्तोष तिवारी).विकास खण्ड बेलहरी के ब्लाक परिसर में एस आइ एस इण्डिया  लिमटेड सिक्योरिटी द्वारा रविवार को भर्ती शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 100 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें से 30अभ्यर्थियों का चयन किया गया।कमान्डेन्ट रजनीश राय और भर्ती अधिकारी अजय शुक्ला  ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को 13 दिसम्बर को ट्रेनिगं सेन्टर जौनपुर में ट्रेनिगं के लिये जाना है जहां इन लोगों को एक माह के ट्रेनिगं के बाद इनको सरकारी- गैर सरकारी सस्थानों में तैनात कर दिया जायगा।इस मौके पर एस आइ एस लिमटेड के अधिकारी व  जवान और ब्लाक के कर्मचारी मौजुद रहे।

Post a Comment

0 Comments