Ticker

6/recent/ticker-posts

निरुपुर मे निःशुल्क हिमोग्लोबिन के जांच शिविर का आयोजन


हल्दी।(सन्तोष तिवारी)

विकस खण्ड बेलहरी के नीरुपुर स्थित डा. बी.एम. पान्डेय के तत्वावधान में रविवार को निःशुल्क हिमोग्लोबिन एवं नसों की जांच शिविर का आयोजन किया गया।उक्त जांच शिविर मे 100 से अधिक मरीजों को सफलता पूर्वक जांच किया गया।शिविर के आयोजक डा० डा० रवि पाण्डेय ने सभी मरीजों को देखभाल व स्वस्थ रहने के बारे में विस्तृत  जनकारी दी गई।वहीं डा० रवि पाण्डेय प्रत्येक महीने शिविर का आयोजन करते है। उनके इस कार्य से क्षेत्र में चारो तरफ प्रशंसा हो रही है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुवंर गोपाल सिंह, विवेक पाण्डेय, अरुण तिवारी,पकंज साहनी, अकाश सिंह,गुड़िया यादव अमित दुबे सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments