Ticker

6/recent/ticker-posts

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री में प्रथम स्थान हासिल पूजा नें बढ़ाया जिले का मान


हल्दी,बलिया।-सन्तोष तिवारी

विकास खण्ड बेलहरी के सिताकुण्ड निवासी संजय पाण्डेय कि पुत्री पूजा पाण्डेय ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री में प्रथम स्थान हासिल करके अपने परिवार संग जिले का मान बढ़ाया हैं।

 इस पुरस्कार से गाँव और क्षेत्र वासी फूले नहीं समा रहे और उनके घर पर परिवार जन को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

लोग कहते नहीं थक रहे कि बेटी हो तो ऐसी।

 आजकल बेटियां ही नाम रोशन कर रहीं और अगर ऐसी बेटी हो तो कुल का नाम कई पीढ़ियों तक रोशन रहेगा।

 वहीं शुभकामनाएं क्षेत्र के अन्य प्रतिष्ठित एवं जागरूक नागरिकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी और बलिया की इस बेटी के उज्ज्वल भविष्य और सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दीं। पूजा हमेशा से कुशाग्र प्रतिभा की धनि रहीं है इनकी स्कूलिंग और स्नातक की पढ़ाई भी कशी हिन्दू विश्वविद्यालय से ही हुआ। बताते चले कि पूजा पाण्डेय कि बड़ी बहन डोली भी एम बी बी एस करने के बाद बी एच यू से पी जी कर रही हैं। परिवार को इनकी इस उपलब्धि पर गर्व है।

Post a Comment

0 Comments