कोरोना महामारी के नए दौर के दस्तक को देखते हुए और अधिक उत्पादन बढ़ाने का दिया निर्देश
शाहिद सिद्दीकी
भदोही। कोरोना महामारी के नए दौर की दस्तक दुनिया भर के साथ देश व यूपी में भी होने लगी है। इसको लेकर पाबंदियों का भी दौर शुरू होने वाला है। शनिवार को उपजिलाधिकारी डॉ.कृपाशंकर पांडेय ने नगर के सालिमपुर में स्थित फास्क बनाने वाली फैक्ट्री का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने फैक्ट्री संचालक को मास्क निर्माण बढ़ाने का निर्देश दिया।
इस दौरान एसडीएम डॉ.कृपाशंकर पांडेय ने नगर के सालिमपुर में स्थित स्वदेशी मास्क बनाने वाली फैक्ट्री मेडिकेयर का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने फैक्ट्री के संचालक एवं कालीन निर्यातक संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के प्रशासनिक समिति के सदस्य इम्तियाज अहमद से प्रतिदिन वहां के निर्मित होने वाले मास्क के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी के नए दौर की दस्तक शुरू हो गई है। ऐसे में इसको लेकर पाबंदियां भी बढ़ेगी। लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस महामारी को देखते हुए मास्क निर्माण और भी अधिक बढ़ा दिया जाएं। ताकि सभी लोगों के बीच बाजार में आसानी के साथ मास्क शुलभ हो सकें। मास्क फैक्ट्री के संचालक इम्तियाज अहमद ने वर्करों को उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने फैक्ट्री में बने स्वदेशी मास्क उपजिलाधिकारी को भेंट किया।
0 Comments