Ticker

6/recent/ticker-posts

खिड़की का ग्रिल एवं दिवाल तोड़कर महाविद्यालय में चोरी



बलिया-(नवीन सिंह). जाड़े का मौसम शुरु होते ही चोरों ने अपना जलवा दिखाना शुरु कर दिया। चोरों ने भीमपुरा थाना क्षेत्र के कुशहा ब्राह्मण में स्थित एक विद्यालय में में शुक्रवार की रात खिड़की का ग्रिल तथा दीवार तोड़कर लैपटॉप प्रिंटर व कुछ कागजात उठा ले गए। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है।

 जानकारी अनुसार कुशहा ब्राह्मण के स्थित ललिता सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के कार्यालय में पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए । कार्यालय में रखे लैपटॉप एयर प्रिंटर को उठा ले गए हैं। 

साथ ही उज़मे रखी गयी लोहे की अलमारी का लेकर तोड़कर अलमारी में रखे कागजात बाहर निकालकर फेंक दिया है। कुछ कागजात उठा भी ले गए हैं। घटना की जानकारी तब हुई जब  विद्यालय खोलने के लिए सुबह कर्मचारी वहां पहुँचा, तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा पड़ा है। तो इसने इसकी सूचना प्रबंधक  को दी जिसके बाद प्रबंधक शिवमंगल सिंह ने विद्यालय जाकर देखा तो कार्यालय का ताला बन्द था लेकिन ताला खोलने के बाद अंदर सामान बिखरा पड़ा था और मेज पर रखा लैपटॉप और प्रिंटर गायब था। कमरे में दूसरी तरफ देखा तो खिड़की के ग्रिल टूटा हुआ था।

 उसके बाद डायल 112 को भी सूचना दी गयी। वहीं विद्यालय प्रबंधक शिवमंगल सिंह द्वारा लिखित तहरीर भी स्थानीय थाने को दे दी गई है। वही भीमपुरा थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिली है चोरी इस घटना में जो भी संलिप्त होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।






Post a Comment

0 Comments