रिपोर्ट- मु० सरफराज
बलिया। पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा थाना चितबड़ागांव का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें महोदय द्वारा सर्वप्रथम समस्त अभिलेख अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक(न्यायालय), जनसुनवाई रजिस्टर, igrs रजिस्टर व साइबर अपराध रजिस्टर का निरीक्षण कर अभिलेखों को ससमय अभिलेखित करने हेतु निर्देशित किया गया व गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
*महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान निम्न दिशा निर्देश दिये गये-*
1. थाने के समस्त कर्मचारियों से वार्ता की गई व पुलिसकर्मियों को बीट की कार्यप्रणाली अभिसूचना व मुखबिर तन्त्र को मजबूत रखने के सम्बन्ध में वार्ता कर दिशा निर्देश दिया गया।
2. पूर्व में हुई हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गुण्ड़ा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करें।
3. अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाने एवं गैंग पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जाए ।
4. ऐसे अपराधी जिन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही हुई हो उन अपराधियों द्वारा अपराध मे अर्जित चल-अचल सम्पत्तियों को पता लगाकर कुर्की/ जप्ती की कार्यवाही की जाये। तत्पश्चात महोदय द्वारा सम्भ्रांत व्यक्तियों से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुन कर सम्बन्धित को समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया गया।
5. थाना परिसर के सभी बैरक, मेस आदि का निरीक्षण करते हुए सभी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसी क्रम में महोदय द्वारा थाना चितबड़ागांव के निरीक्षण के पश्चात जनपद बलिया के पुलिस लाइन सभागार में SP बलिया व ASP बलिया सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी तथा शाखा प्रभारियों के साथ मीटिंग की गयी व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।इसी क्रम में महोदय द्वारा थाना फेफना का भी निरीक्षण किया गया व सम्बन्धित को आदेश निर्देश दिए गये ।
0 Comments