Ticker

6/recent/ticker-posts

राजू डायर ने भी किया नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के टिकट के लिए सपा में आवेदन


✍️शाहिद सिद्दीकी

 

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का मैं एक सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता हूं, पार्टी ने टिकट दिया तो लडूंगा चुनाव

भदोही। निकाय चुनाव के लिए अभी भले ही तिथि की घोषणा नहीं की गई। लेकिन आरक्षण आने के बाद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सहित सभासद पद का चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी राजनीतिक दलों का टिकट पाने के लिए दौड़ भाग शुरू कर दिए गए। उनके द्वारा टिकट के लिए आवेदन करने के साथ ही साथ क्षेत्र में चुनाव प्रचार भी किया जा रहा है।

नगर के नुरखापुर आलमपुर मोहल्ले के निवासी व कालीन कारोबारी राजू डायर ने भी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए अपने मन बना लिया है। ‌ समाजवादी पार्टी का टिकट लेने के लिए उन्होंने बाकायदा पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव को अपना आवेदन पत्र भी सौंपा दिया है। इसके साथ ही उनका प्रचार अभियान भी जारी है। उन्होंने नगर के तमाम स्थानों पर अपने होडिंग को लगवा दिया है। वहीं जगह-जगह पोस्टर भी लगवाए गए हैं। सुबह होते ही वह चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़ते हैं। लोगों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की बात कर अपने लिए सहयोग मांग रहे। चुनाव प्रचार के दौरान हुई बातचीत में राजू डायर ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का एक समर्पित सक्रिय सदस्य और कार्यकर्ता हूं। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का मन बनाया और टिकट के लिए पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष को आवेदन पत्र दे दिया है। इसके साथ ही चुनाव प्रचार किया जा रहा है। अगर पार्टी ने टिकट दिया तो चुनाव लड़ेंगें। टिकट नहीं मिला तो पार्टी जिसको भी टिकट देगी। उनके चुनाव में लगकर जीताने का काम किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments