स्टेशन रोड जलनिकासी समस्या का डीएम द्वारा त्वरित संज्ञान लेने के पश्चात ईओ समाधान में जुटे।
(✍️शाहिद सिद्दीकी)
भदोही।सीईपीसी सीओए इम्तियाज अंसारी ने डीएम गौरांग राठी के प्रति आभार जताते हुए बताया कि जिला उद्योग बंधु की बैठक उद्यमियों व आमजन के हित में सार्थक सिद्ध हो रहा है।अभी मेरे द्वारा स्टेशन रोड के जलनिकासी समस्या से डीएम को अवगत कराने का त्वरित संज्ञान लिया गया।डीएम के निर्देश पर ईओ नगर पालिका समस्या समाधान में जुट गये है।सीओए ने बताया कि बैठक में डीएम को अवगत कराते कहा गया था कि बारिश में स्टेशन रोड पर घुटनो भर पानी लग जाने से राहगीरो को भारी दिक्कत झेलना पड़ता है।जिसका मुख्य कारण पहले बारिश का पानी मुल्ला तालाब में जाता था।लेकिन सफाई के आभाव में दिक्कत हो गई है।सीओए ने बताया की समस्या का डीएम द्वारा बैठक में ही ईओ को समाधान की दिशा में कार्य का निर्देश दिया था।अभी साफ सफाई पालिका द्वारा शुरु कर दिया गया है।जिसके लिए डीएम के प्रति आभाव व्यक्त करता हूं।इस सम्बन्ध में ईओ जी लाल ने बताया कि जिला उद्योग बंधु की बैठक में डीएम द्वारा दिये गये निर्देश पर मै व तहसील प्रशासन ने स्टेशन रोड व मुल्ला तालाब का निरीक्षण भी किया।तालाब के सीढ़ियों की साफ सफाई कराया जा रहा है।सीवर, भूमिगत नाला व चेंबर निर्माण के लिए टेंडर कराया जायेगा।
0 Comments