डूंहा गांव में HP गैस एजेंसी के पास अज्ञात हमलावरों ने लाठी डंडे से मारपीट कर अध्यापक को किया अधमरा, बलिया रेफर
घटना गुरुवार दोपहर की
बलिया डेस्क। सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के डूंहा गांव में एचपी गैस एजेंसी के समीप अज्ञात हमलावरों के हमले से 32 वर्षीय अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
प्राप्त सूचना के अनुसर भीमपुरा थाना क्षेत्र के उधरन,रामपुर छावनी गांव निवासी पुष्प राज सिंह 32 पुत्र भरत सिंह,शिक्षा क्षेत्र नवानगर अन्तर्ग कन्या प्राथमिक विद्यालय डुहां (बलिया) में रोजाना की भांति अपने गांव से बाइक द्वारा विद्यालय आ रहे थे।
वह जैसे ही डूंहा गांव स्थित एचपी गैस एजेंसी के समीप पहुंचे, कि अचानक तीन चार की संख्या में अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
जब तक आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग कुछ समझते तब तक हमलावर वहां से फरार हो गए।
घटना में पुष्पराज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए उनका हेलमेट भी टूट गया।
घटना के बाद घायलवस्था में उन्हें थाने पर ले जाया गया जहां से,उन्हें इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भेजा गया यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उनके गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
सूचना पर पहुंचे अध्यापक के भाई ने अपने ही गांव के पूर्व प्रधान के ऊपर आरोप लगाया है। तथा सिकंदरपुर थाने पर तहरीर दे दी है।
0 Comments