Ticker

6/recent/ticker-posts

केंद्र सरकार बेरोजगारो के साथ धोखा दिया है - अंजनी कुमार सिंह




सीपीएम  के संस्थापक कां.रामखेलावन साह का श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन। 

 शोषित-पिड़ित के आवाज थे कां.रामखेलावन साह

मंसूरचक,बेगूसराय, बिहार।।

प्रखंड के बहरामपुर पंचायत के सरायनूरनगर गांव में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)के संस्थापक कां.रामखेलावन साह का श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बहरामपुर पंचायत के सरपंच कासीम उद्दीन ने किया. सभा में उपस्थित सभी माकपाईयों ने सर्व प्रथम कां.रामखेलावन साह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित किया उसके बाद सभा की कार्रवाई शुरू किया गया. सभा को संबोधित करते हुए माकपा के जिला सचिव मंडल सदस्य सह सीटू के नेता अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि कां.रामखेलावन साह माकपा के संस्थापक सदस्यो में से एक थें.जिन्होने अपनी पूरी जिन्दगी जनवाद के झंडा को बुलंद करते हुए शोषित-पिड़ित का आवाज बने हुए थे. उन्होंने कहा कि कां.रामखेलावन साह की सच्ची श्रद्धाजंलि तभी होगी जब हम सभी लोग उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने का संकल्प लेकर जनवाद की झंडा को अंतिम सांस तक बुलंद करते रहेगे. उन्होंने कहा कां.रामखेलावन साह का वैसी समय में श्रद्धाजंलि हो रही है. जब किसान यूरिया के लिए त्राहिमाम है. ऐसी परिस्थित में एकत्रित होकर वैसे हुकुमत के खिलाफ एक बड़ी आंदोलन चलाने की जरूरत हैं।

सभा को पूर्व जिला पार्षद रामोद कुंवर ने संबोधित करते हुए कहा कि कां.रामखेलावन साह एक महान लाल झंडा के सच्चे सिपाही थें.जिन्होंने लगातार मंसूरचक,बछवाड़ा,भगवानपुर सहित अन्य क्षेत्रो में बीड़ी मजदूरों,बेरोजगार युवाओं,किसान,मजदूरों की समस्याओं को लेकर आजीवन संघर्षरत रहें हैं जिसे कदापि नही भूलाया जा सकता हैं.रामोद ने कहा कि ऐसे ब्यक्तित्व के धनी महान योद्धा के रास्ते पर चलने का संकल्प लेकर संघर्ष को तेज करने की आवश्यकता हैं.सभा को माकपा जिला के नेतृत्व कर्ता नेता सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कां.रामखेलावन साह एक ब्यक्ति का नाम नही था बल्कि कां.रामखेलावन साह एक महान मार्क्सवाद के चिंतक के नाम से प्रख्यात थें. उन्होंने कहा कां.रामखेलावन साह के अधूरे सपनो को सकारते हुये लाल झंडा को और बुलंद करने का संकल्प लेते हैं। सभा को किसान नेता उमेश सिंह,रामविलास पासवान,बैधनाथ महतों,विजय कुमार राय,अनील पासवान,महिला नेत्री गीता देवी,बीट्टू सिंह,रामदास चौधरी,दामो सिंह,राजद नेता रूपेष कुमार यादव,नसीम अख्तर सहित अन्य ने संबोधित करते हुए कां रामखेलावन साह के प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित किया।

Post a Comment

0 Comments