(इमरान खान/सनोज कुमार)
सिकन्दरपुर, बलिया। कानून व्यवस्था को दूरस्थ करने व निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिय पुलिस अधीक्षक राज करण नय्यर ने सिकंदरपुर के नए प्रभारी निरीक्षक के रूप में जिले के तेज तर्रार अधिकारियो में सुमार दिनेश पाठक को ओकडेनगंज पुलिस चौकी से सिकंदरपुर थाने की कमान सौपी है। तेज तर्रार थानाध्यक्ष मिलने पर एक बार फिर से सिकंदरपुर वासियो में एक बार फिर से नई उम्मीद दिख रही है।
0 Comments