सिकन्दरपुर।स्थानीय तहसील क्षेत्र के माल्दह चौकी पर नवागत चौकी प्रभारी शिवमूर्ति तिवारी ने शोमवार की शाम को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान सिकन्दरपुर बेल्थरा मार्ग से गुजरने वाले तथा चट्टी पर बेतरतीब खड़ी दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई,जिसमें तीन सवारी,हेलमेट,गाड़ी कागज,डीएल,आदि की गहनता से जांच की गई।
कमियां पाए जाने पर 8 वाहनों का ई चालान काटा गया,इस दौरान वाहन स्वामियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा,अपनी गाड़ियों को लेकर इधर उधर भागते नजर आए। चेकिन अभियान से माल्दह चट्टी के दुकानदारों में काफी खुशी देखी गई। कारण की रोड अतिक्रमण से आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। दुर्घटना होनें का खतरा बना रहता था।
इस दौरान विनय विश्वकर्मा अजय चौधरी राहुल सहित मय हमराही मैजूद रहे।
0 Comments