सिकन्दरपुर, बलिया।(आशुतोष कुमार मिश्रा)
पूर्व जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह नें मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है कि, विजय यादव, अवर अभियन्ता, लो० नि० वि० बलिया के द्वारा स्वीकृति हुई सड़क पर न कार्य कराकर दूसरी सड़क पर अवैध कार्य करा दिये हैं जाँच कराकर इनके विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।
उन्होंने शिकायत किया है कि विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर के अन्तर्गत विकास खण्ड नवानगर के ग्रामसभा बरमनिया में शासनादेश संख्या- 235/2021 मुख्य अभियन्ता (मु०-1) लो०नि०वि० का पत्र संख्या- 1563 / (54-VI) समग्र वृत्त / 2020-21 दिनांक 04.03. 2021 को निर्माण हेतु जारी किया गया था। यह सड़क ग्रामसभा इसार पीथा पट्टी से ग्राम बरमनिया के ओमप्रकाश सिंह के घर के पास पीच रोड तक मार्ग का निर्माण कराया जाना शासन के द्वारा स्वीकृति हुआ था। यह सड़क इसार पीथा पट्टी मेन रोड से बरमनिया गाँव को जोड़ने के साथ- साथ 20-25 ग्रामसभाओं के जनता का आना-जाना लगा रहता है।
जो कि उक्त सड़क के किनारे दोनों तरफ मिट्टी के द्वारा पटरियाँ बनाई गयी है व गिट्टी बिछाने का कार्य मानक के अनुरूप विजय यादव, अवर अभियन्ता के मिली भगत से किया गया है और यह कार्य बन्द कराकर ठेकेदार पर उक्त अवर अभियन्ता के द्वारा दबाव बनाकर एवं भुगतान न कराने की धमकी देकर जो स्वीकृति हुई सड़क थी उसे छोड़कर बगल के ग्रामसभा कोदई के यादव बस्ती होते हुए अपने रिश्तेदार के कोदई ताल में स्थापित ट्यूबवेल तक सड़क का निर्माण करा दिये हैं जबकि ग्रामसभा कोदई यादव बस्ती में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के द्वारा पेवर्सब्लॉक (झिकझाक ईट) से सड़क का निर्माण 4 माह पहले वित्तीय वर्ष 2022-23 में कराया गया था। क्षेत्र पंचायत प्रमुख के द्वारा बनायी गयी सड़क पर भी अवैध निर्माण अवर अभियन्ता के द्वारा कराया गया है। जो सरकारी धन का दुरूपयोग हुआ है। इस सड़क की शासन द्वारा कोई स्वीकृति नही है जो पूर्ण रूप से अवैध सड़क का निर्माण कराया गया है।
अतः आप श्रीमान् जी से सविनय निवेदन है कि स्वीकृति हुई सड़क का न निर्माण कराकर अवर अभियन्ता के द्वारा दूसरी सड़क अपने रिश्तेदार के ट्यूबवेल कोदई ताल में सड़क निर्माण अवैध कराया गया हैं, जिसकी जाँच कराकर उक्त विजय यादव, अवर अभियन्ता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने का कष्ट करें और जो स्वीकृति हुई सड़क है उसे बनाने हेतु अग्रीम कार्यवाही करने की कृपा करें जिससे आपकी महान कृपा होगी।
0 Comments