सिकन्दरपुर।(बलिया)
थाना खेजुरी पुलिस द्वारा दिनांक 19.12.22 को एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री राजकरन नय्यर महोदय द्वारा अपराध के समूल उन्नमूलन एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सिकन्दरपुर श्री भूषण वर्मा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 19.12.2022 थाना खेजुरी पुलिस टीम द्वारा बालुपुर रोड चौराहा पर 01 नफर अभियुक्त को एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 19-12-22 को उ0नि0 राघवराम यादव विनावर रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित वरात्रिगस्त में थाना से मामूर होकर ग्राम हथौज पहुँचा वहाँ पर कर्म(गण का) मनोज चौहान व का) नरेन्द्र शर्मा मिले। मैं उ0नि0 कर्मगण के हमराह में साथ लेकर ग्राम हथौज में मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर बालूपुर गाँव की तरफ मनियर रोड से हथीज की तरफ आ रहा है। जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 मय कर्मगण को हमराह मे साथ लेकर मकसद बताकर मय मुखबिर को साथ मुखबिर के बताये स्थान की ओर चल दिया। असनाए राह जनता के गवाह तलाश किया गया तो नावक्त होने के कारण नही मिले मै अनि मय हमराह मय मुखबिर के बालूपुर गाँव की तरफ से आने वाले मनियर रोड बालूपुर रोड चौराहे पर छिपकर आने वाले व्यक्ति का इन्तजार करने लगे थोड़ी देर में एक व्यक्ति पैदल पैदल बालूपुर गाव की तरफ से आता दिखायी दिया मुखबिर खास इशारा करके बताया कि यह वही व्यक्ति है जो अवैध शस्त्र लेकर आ रहा है। मुखबिर खास हट बढ़ गया। पैदल आ रहे व्यक्ति को हम पुलिस वाले करीब आने पर एकाएक चौराहे के पास घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम विशाल ठाकुर पुत्र अशोक ठाकुर ग्राम बालूपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया उम्र 22 वर्ष बताया। जामा तालाशी ली गयी तो पहने हुए लोवर के फेंटे मे कमर में खुसा हुए एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुआ तमंचा को सावधानी पूर्वक खोलकर देखा गया तो उसके बैरल मे एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। तमंचा का हुलिया बैरल की लम्बाई 15.5 सेमी, बाडी की लम्बाई 9.8 सेमी, बट की लम्बाई 7 सेमी. लोहे की बट पर दोनो तरफ सरमाइका लगी 2 स्क्रू से कसा हुआ है ट्रेगर व ट्रेगर गार्ड लगा हुआ नाल व बाडी को जोड़ने के लिए रिपीट लगा हुआ हैमर व फायर पिन लगा हुआ खोलने का स्प्रिंगदार खटका लगा हुआ है। तमंचा चालू हालत मे है। कारतूस पीले रंग जिसके पेंदे पर KF 8mm अंकित है. 315 बार का जिन्दा बरामद हुआ। थाना खेजुरी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है।
0 Comments