Ticker

6/recent/ticker-posts

मनाई गई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की14वी पुण्यतिथि



हल्दी,बलिया।

प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अजय किशोर सिंह के पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व भगवान सिंह की  14वी पुण्यतिथि जूनियर हाई स्कूल हल्दी के प्रांगण में मनाई गई ।

चुकी जूनियर हाई स्कूल हल्दी के प्रांगण में ब्लाक बेलहरी के सभी सेनानियों का स्तम्भ बना है इसलिए परिवार के लोगों ने यही पुण्यतिथि  मनाना उचित समझा।

इस अवसर पर विद्यालय में  उपस्तिथि बच्चो को मिठाईयाँ  खिलाई गई एवं कापी पेन  बितरित किया गया ।


इस मौके पर    हृदयानन्द सिंह,एडवोकेट कुंवर नन्द जी सिंह,प्रधान प्रतिनिधि भरसौंता मनीष सिंह,प्रधान प्रतिनिधि हल्दी,धनंजय कुंवर,पूर्व प्रधान हल्दी शिवजी यादव,अजामू दिन,पिन्टू पांड़े,कुणाल सिंह,श्री भगवान यादव,महँथ राम,एडवोकेट कुंवर प्रमोद सिंह सहित सेनानी परिवार के हरि किशोर सिंह,महिप किशोर सिंह,सन्तोष सिंह,(अध्यापक) मनीष कुमार सिंह (प्रवक्ता)राकेश कुमार सिंह (अध्यापक) आदि  उपस्थिति थे।



Post a Comment

0 Comments