Ticker

6/recent/ticker-posts

झगड़ा फशाद कर शांति भंग करने वाले 08 व्यक्तियों के विरूद्ध..


(✍️इमरान खान/सनोज कुमार)

सिकन्दरपुर, बलिया।

दिनांकः- 12.12.2022

थाना  सिकन्दरपुर  पुलिस द्वारा झगड़ा फशाद कर शांति भंग करने वाले 08 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी 151/107/116 Cr.P.C की कार्यवाही

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया *श्री राज करन नय्यर*  द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने  हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 12.12.2022 को थाना सिकंदरपुर  पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में झगड़ा फशाद करने वाले कुल 08 व्यक्तियों के विरूद्ध 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है  । 

*सोशल मीडिया सेल*

  *जनपद बलिया*

Post a Comment

0 Comments