Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध तमंचा एवं जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


रेवती। रिपोर्ट शकील खान

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों व शराब माफियाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रेवती पुलिस ने सफलता अर्जित करते हुए एक अभियुक्त को अवैध तमंचा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह,एसआई धर्मेन्द्र दत्त,कां स्वतंत्र गुप्ता,मनरूप यादव क्षेत्र में मामूर थे।इसी बीच  मुखबीर की सूचना के आधार पर अभियुक्त मुन्ना यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी परमानन्द का डेरा (खरिका) थाना रेवती जपनद बलिया को कोलनाला के समीप स्थित शिव मन्दिर प्रांगण से एक अदद तमंचा 0.315 बोर तथा एक अदद जिंदा कारतूस 0.315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments