Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है:-DN सिंह



सिकन्दरपुर,बलिया। - 

(इमरान खान/सनोज कुमार).

जिला सेवा योजन बलिया द्वारा आयोजित स्काउट गाइड के तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में ज्ञान कुंज के बच्चों द्वारा किया गया उत्कृष्ट प्रदर्शन

भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जिला संस्था द्वारा आयोजित पांच दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जन नायक प्रशिक्षण संस्थान मिड्ढा बलिया में आयोजित किया गया। शिविर के प्रमुख अधिकारी प्रवेक्षक सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर श्री नौशाद अली सिद्धिकी के कुशल मार्ग दर्शन में शिविर में सहभागिता करने वाले जिले के सभी विद्यालयों के बच्चों ने भागीदारी किया, पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया |

 जिसमें ज्ञान कुंज एकेडमी, बंशी बाज़ार, बलिया के बच्चों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया। जिसमें बच्चों कि कर्मठता, अनुसाशन और जीवन के प्रति सम-विषम वातावरण में कैसे जीवन यापन किया जाता है । इसका सुंदर उदाहरण ज्ञान कुंज के बच्चों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिवस के बाद बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करके सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में ज्ञान कुंज एकेडमी के बच्चों का स्थान अग्रणी रहा। पल्लवी प्रथम, अमन मद्धेशिया को द्वितीय एवं भरत यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पाण्डेय ने बच्चों कि सफलता पर बधाई दिया और कहा कि यह बच्चों की सफलता में कड़े अनुशासन एवं जीवन में नित नये कुछ करने और जीवन में कुछ नया सिखने की जिज्ञासा का सुंदर परिणाम है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक डा० श्री देवेन्द्र सिंह कहा कि हमारा विद्यालय जिला मुख्यालय से दूर ग्रामीण परिवेश में स्थित है फिर भी शिक्षा-दीक्षा के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक रूप से बच्चों को तैयार किया जाता है, क्यों कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है । इस सफलता पर उन्होंने शारीरिक प्रशिक्षक कैप्टन श्रीमती रितु सिंह एवं अन्य सभी को धन्यवाद दिया और बच्चों को बधाई दी ।

 विद्यालय के अध्यक्ष श्री ज्योति स्वरुप पाण्डेय ने बच्चों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता बच्चों के कठोर परिश्रम का परिणाम है । विद्यालय के उप प्रधानाचार्या श्रीमती शीला सिंह ने कहा कि इस सफलता से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए । विद्यालय के शारीरिक प्रशिक्षक श्री रविन्द्र प्रताप सिंह, श्रीमती रितु सिंह एवं श्री मनोज पाण्डेय तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों कि सफलता पर बहुत-बहुत बधाई दिया।



Post a Comment

0 Comments