Ticker

6/recent/ticker-posts

सुदिष्ट बाबा के धनुषयज्ञ मेला का भूमि पूजन सम्पन्न



बैरिया, बलिया।(शकील खान).
द्वाबा के ऐतिहासिक, आध्यात्मिक व धार्मिक पहचान का प्रतीक सुदिष्ट बाबा के धनुषयज्ञ मेला का भूमि पूजन मंगलवार को सम्पन्न हो गया।मेला को सुरक्षित, सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सुदिष्ट बाबा समाधि स्थल के पास कोटवां पंचायत के प्रधान वन्दना गुप्ता ने वैदिकमंत्रोचार के बीच पूरे विधि विधान से भूमि पूजन कर मेले की औपचारिक शुरुआत की। 

भूमि पूजन के लिए वन्दना गुप्ता ने खास पारंपरिक पीले रंग के वस्त्र चुना था।हिन्दू धर्म में किसी भी पूजा पाठ या धार्मिक कार्यों में पीला रंग बेहद शुभ माना जाता है।धनुष यज्ञ मेला के भूमि पूजन के दौरान पंचायत के प्रधानप्रतिनिधि रोशन गुप्ता व पंचायत के सचिव जगनारायण यादव ने सुदिष्ट बाबा के समक्ष हाथ जोड़ कर मेले को सकुशल सम्पन्न कराने की प्रार्थना की।इस वर्ष यह मेला 28 नवंबर से 20 दिसंबर 2022 तक चलेगा। 

भूमि पूजन के बाद कोटवां पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि / मेलाध्यक्ष रोशन गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया और कहा कि अगहन माह के पंचमी के दिन से शुरू होने वाले इस मेले के शान्तिपूर्ण उत्सव को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। पंचमी के दिन बड़ी संख्या में बाबा के भक्तों का जुटान होता है। भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समाधि स्थल पर  सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि धनुषयज्ञ मेला का पहचान जनपद के अलावा दुसरे प्रान्तों तक है। इसके गौरव को बरकरार रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। मेला को इस वर्ष उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। व्यापारियों को बुलावा पत्र भेजा जा रहा है।  मेले में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष इंतजाम किया जा रहा है।

 पंचायत के सचिव जगनारायण यादव ने बताया कि धनुष यज्ञ मेला द्वाबा के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक हैं।हमें हर हाल में इसे बरकरार रखना है।कहा कि मेलार्थियों की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में दर्जनों अस्थाई शौचालय, यूरिनल,पीने के लिए स्वच्छ जल ,व मेले में प्रकाश के लिए जगह जगह जनरेटर के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि मेला आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।भूमि पूजन के अवसर पर बच्चा लाल गुप्ता सुरेन्द्र गुप्ता बडे ,मनोज गुप्ता,उमेश गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता छोटे,प्रेम मिश्र,विवेकानंद, अर्जुन चौधरी,  रामजी सिंह, राजन सिंह, रामलक्षण सिंह, मिथलेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह, रजनीश गुप्ता , राहुल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments