रतसड़,बलिया।(मोहम्मद सलाम).रतसड़ कला कस्बा अन्तर्ग दक्षिण चट्टी गङवार मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर किराने की दुकान में जा कर टकराने से 12 वर्षीय बालिका गम्भीर रूप से घायल हो गई ,चिकित्सक नें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल किया रेफर।
घटना बुधवार शाम की है जहां कस्बा रतसर,कला अन्तर्ग दक्षिण चट्टी गङवार मार्ग पर स्थित बाला जी किराना एवं जर्नल स्टोर की दुकान में एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर जा घुसा,गनीमत रही कि घटना के समय दुकान पर ग्राहकों की भीड़ नहीं थी।वहीं घटना के समय दुकान पर मौजूद इंद्रजीत बहादुर सिंह की 12 वर्षीय पुत्री सिमरन सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गई।
जिसे घायवस्था में स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक नें उसकी पॉव में फ्रेक्चर होनें के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना में साइकिल, स्कूटी लेपटॉप समेत लाख रुपए से ऊपर का सामान क्षतिग्रस्त हो गया,आरोप है कि ट्रेक्टर चालक व उसका साथी नशे में धुत थे।
वहीं घटना के बाद पहुँची पुलिस नें आक्रोशित भीड़ को शांत कराया।
0 Comments