Ticker

6/recent/ticker-posts

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, एक सदर अस्पताल रेफर


बलिया।(मनीष गुप्ता/ सार्थक राय).

थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई वही एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया।

 मिली जानकारी के अनुसार सीसोटार गांव के समीप रविवार की शाम 45 वर्षीय अधेड़ सड़क किनारे बाइक सहित गिरा हुआ था जिसके बाद राहगीरों ने उसे 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 वहीं दूसरी घटना में बंसी बाजार चट्टी के समीप रविवार की शाम को ही टैंपू व स्कार्पियो की टक्कर में टेंपो चालक रमेश उम्र 50 वर्ष निवासी तिलौली व एक सवारी अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास मौजूद लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने टेंपो चालक रमेश को मृत घोषित कर दिया वही अज्ञात व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया।

 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच दोनों शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments