फिरोज कलेक्शन में अक़ीदत के साथ मनाया गया जश्ने गौस पाक
भदोही। (रिपोर्ट-शाहिद सिद्दीकी).नगर के चौरी रोड स्थित फिरोज कलेक्शन कालीन कम्पनी के मालिक फिरोज अख्तर सिद्दीक़ी के कालीन कैम्पस में जश्ने गौस-ए-आजम बड़े ही अक़ीदतो एहतेराम के साथ मनाया गया। जल्से में हाफ़िज़ गुलाम मुस्तफा हबीबी, फ़ैयाज़ भदोहवी, हाफिज आबिद हुसैन, नेहाल हबीबी आदि लोगो ने गौस पाक की शान में मनकबत पेश करने का शरफ़ हासिल किया।
इस मौके पर हज़रत अल्लामा मौलाना अब्दुस्समद ज़ियाई ने कहा परवरदिगार ने क़ुरआन में फरमाया ऐ ईमान वालो अल्लाह से डरो और सच्चो के साथ हो जाओ मुत्तक़ी और परहेज़गारों के साथ हो जाओ।फरमाया की सच्चे वो लोग है तक़वा मुत्तक़ी परहेजगार करने वाले वो लोग है जो अल्लाह के दोस्त है जो अल्लाह के वली है इन्ही लोगो के चौखट से वाबस्ता हो जाओ इन्ही लोगो से निस्बत रख लो तुम मुत्तक़ी बन जाओगे तुम परहेज़गार बन जाओगे तुम्हें जीने का सलीक़ा आ जाएगा और तुम्हारे ईमान सलामत रहेंगे। वालियों से निस्बत रखना ईमान की दलील है।
मौलाना ने सैयदना गौस पाक की हयाते तैयबा व करामात पर भी रौशनी डाली और कहा गौसे पाक की ज़िन्दगी हमारे लिए मशअले राह है जिसे अपना कर दुनिया व आख़ेरत की ज़िन्दगी को कामियाब बनाया जा सकता है। इस मौके पर पीरे तरीकत अल्हाज ईसा बाबा के चेहरे मुबारक को देख लोग फैजियाब होते रहे।
वहीं अल्हाज यूसुफ इमाम सिद्दीकी, हाजी हफीज अंसारी, हाजी मुजाहिद हुसैन अंसारी, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दीकी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुशीर इकबाल, सभासद दानिश सिद्दीकी, आरिफ खां अच्छू भाई, हाजी इश्तियाक अहमद हबीबी, हाजी शफक़त इमाम सिद्दीक़ी, हाजी एहतेशाम अहमद सिद्दीक़ी, प्रो.डॉ.शफ़ात इमाम सिद्दीक़ी, वसीम अख्तर सिद्दीकी, मो.राशिद, फहीम अख्तर सिद्दीकी, मो.सबीह इमाम सिद्दीक़ी, मो. सना सिद्दीकी, अब्दुल अली सिद्दीकी आदि लोग जश्ने गौस पाक की महफ़िल में बैठ कर फैजियाब हो रहे थे।
0 Comments