Ticker

6/recent/ticker-posts

हार्वेस्टर मशीन खेत में उतरते समय पलटने से ,बिहार निवासी चालक की मौत



रिपोर्ट-आशुतोष मिश्रा/इमरान खान
सिकन्दरपुर, बलिया।  सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के नरहनी गांव में बंधे के समीप शनिवार की दोपहर12 बजे हार्वेस्टर मशीन खेत में उतरते समय पलट गई जिसमें चालक व एक कर्मचारी दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास मौजूद ग्रमीणों ने दोनों को घायवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया वही दूसरे की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
मृतक

  मिली जानकारी के अनुसार मुख्तार खान निवासी मटुरी थाना सिकंदरपुर की हार्वेस्टर शनिवार को सुबह धान काटने के लिए नरहनी गांव जा रही थी अभी वह बंधे से नीचे उतर रही थी  तभी असंतुलित होकर पलट गई जिसमें ड्राइवर भुट्टू शर्मा उम्र 25 वर्ष पुत्र जुगली शर्मा निवासी ग्राम मोहनिया नबटोलिया पूर्णिया बिहार व कर्मचारी  दिलीप कुमार यादव पुत्र रामचंद्र यादव  मोहनिया नबटोलिया पूर्णिया बिहार गाड़ी के नीचे दबकर बुरी तरह घायल हो गए, दोनों को जेसीबी मशीन मंगा कर बाहर निकाला गया।

सूचना पर तत्काल पहुंचे एसएचओ योगेश कुमार यादव ने लोगों की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां ड्राइवर भुट्टो को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया वही दिलीप कुमार यादव की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया।

   अस्पताल पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।




Post a Comment

0 Comments