Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है


मंडलीय सहायक शिक्षा निर्देशक बेसिक आजमगढ़ के निर्देश पर जांच किए जाने के बाद बलिया जनपद के 9 विद्यालयों में प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक और बच्चे मिले अनुपस्थित

(सनोज कुमार).

बलिया, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक आजमगढ़ के निर्देश पर एमडीएम समन्वयक आजमगढ़ राजेश कुमार शाहा जी बलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय जमीन भांटी , शिक्षा क्षेत्र पन्दह, में 21/10/2022 को सुबह 9.15 पर निरीक्षण के दौरान जिसमें प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र उपस्थित नहीं थे बलदाऊ जी सरस्वती देवी विद्यालय बघुडी़ में  प्रधानाध्यापक इंदु श्रीवास्तव जी सहायक अध्यापक पूनम श्रीवास्तव जी एवं सहायक अध्यापक प्रतिभा श्रीवास्तव जी अनुपस्थित पाई गई निरीक्षण तिथि को मात्र 152 छात्र-छात्राओं की भौतिक उपस्थिति पाई गई है जबकि मध्यान भोजन 322,330 ,328 का अंकित है।

 अलग-अलग तिथि में वही श्रीकृष्ण पूर्व माध्यमिक विद्यालय खंटगी  भरथाव में विद्यालय में अध्यापक उपस्थिति पंजिका छात्र उपस्थिति पंजिका एवं एमडीएम पंजिका उपलब्ध नहीं कराया गया विद्यालय में भोजन नहीं बन रहा था विद्यालय परिसर में साफ-सफाई खराब पाया गया विद्यालय में श्रीमती सुमन सिंह अनुपस्थित पाई गई थी वहीं पर चर्चित विद्यालय नवरतनपुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवरतनपुर विद्यालय बंद पाया गया है।

 विद्यालय बंद होने की सूचना प्रधानाध्यापिका को दी गई है भवन जर्जर हो चुका है वही कुसुम बालिका विद्यालय चक भडि़करा ,   21/10/2022  जाच तिथि को  40 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पाई गई जबकि एमडीएम से लाभान्वित छात्रों की संख्या बढ़ा चढ़ाकर भर दी जाती है श्री चिंतामणि पूर्व माध्यमिक विद्यालय फेफना शिक्षा क्षेत्र गड़वार दिनेश सिंह सहायक अध्यापक श्रीमती पूनम सिंह सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए वहीं पर विद्यालय में 10 शिक्षक व  शिक्षणेत्तर  कर्मचारी के होते हुए मात्र 14 छात्र-छात्राओं की भौतिक उपस्थिति पाई गई है विद्यालय में एमडीएम पंजिका फर्जी भरा गया था 14 छात्रों के लिए सब्जी चावल बनाना दिखाया गया था, अमरनाथ इंटर कॉलेज कन्सों  प्राथमिक पाठशाला में जूनियर स्तर पर भी एमडीएम का संचालन अपेक्षित है,।

 वही आदर्श जनता अनुसूचित प्राथमिक पाठशाला देवसलपूर मैं विद्यालय निरीक्षण के दौरान नामांकित 155 छात्र छात्राओं के सापेक्ष मात्र 5 छात्र-छात्राओं की भौतिक उपस्थिति पाई गई है विद्यालय में 5 अध्यापकों के होते हुए, बेचन राम निरीक्षण के दौरान आदर्श हरिजन जूनियर बेसिक विद्यालय शाहबाजपुर में सोते हुए पाए गए हैं मंडली सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उचित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है।

Post a Comment

0 Comments