Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री फसल बीमा जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखा उपजिलाधिकारी ने किया रवाना


प्रधानमंत्री फसल बीमा जागरूकता बाइक रैली को उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर नें तहसील प्रांगण से हरि झंडी दिखाकर किया रवाना 

सिकन्दरपुर। (सनोज कुमार).प्रधानमंत्री की योजना को आम नागरिक तक पहुंचाने के लिए स्थानीय तहसील सिकन्दरपुर से मंगलवार की दोपहर को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बाइक रैली को उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अखिलेश कुमार यादव नें हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। 

उक्त बाइक रैली सिकंदरपुर तहसील प्रांगण से निकाल कर नवानगर ब्लॉक के विभिन्न गांवों से होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में जाकर सम्पन्न हुई। 

इस दौरान जगह जगह रुक कर क्षेत्र के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें फसल बीमा के संबंधित पंपलेट बांटा गया।

ग्राम पंचयात ..करमौता. मे किसानों के लिए एक छोटी सी सभा का आयोजन किया गया था जहां पर किसानों को बताया गया कि कैसे मामूली सी धनराशि देकर वह अपने फसल को प्राकृतिक आपदा से सुरक्षित कर सकते हैं। 

इस अवसर पर कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक ऋषिकेश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रारंभ सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर प्रारंभ हो गया है, किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना आधार कार्ड खतौनी और पासबुक लेजाकर, अपने फसल को सुरक्षित करने हेतु पंजीकरण कर सकते हैं। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत अगर किसानों को कोई भी प्राकृतिक आपदा जैसे बारिश सुखा या जानवरों के द्वारा फसल को नष्ट हो जाती है तो उसका समुचित भुगतान किया जाता है।






Post a Comment

0 Comments