बलिया डेस्क।अजीत कुमार वर्मा ने जेआरएफ, में सफलता प्राप्त कर, गाँव सरयाँ गुलाब राय, एकईल , बलिया का नाम किया रोशन।
अजीत कुमार वर्मा पुत्र श्री भगवान वर्मा ने इसबार की जेआरएफ परीक्षा में सफलता प्राप्त की जिससे गाँव मे खुशी की लहर हैं इससे गाँव के छात्र को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी ,अजीत कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों डाक्टर श्रीपति कुमार यादव (विभागाध्यक्ष- सतीशचंद महाविद्यालय बलिया) व डॉ श्वेता सिंह (विभागाध्यक्ष- श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही रसडा बलिया) तथा माता- पिता, बडे भाई अनूप व प्रमोद वर्मा एवं अपनी पत्नी कंचन वर्मा (बी.एच. यू. शोध छात्रा) व सभी शुभेच्छुओं को दिया।
0 Comments