रिपोर्ट- मु० सरफराज
उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर चौधरी के घर गौरनिया मे आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है और हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है. क्योंकि इस दिन अक्षय नवमी का पूजन किया जाता है जिसे कई जगहों पर आंवला नवमी भी कहा जाता है. धर्म शास्त्रों के अनुसार अक्षय नवमी के दिन भगवान विष्णु और आंवला के पेड़ का पूजा होता है. इस दिन महिलाएं संतान प्राप्ति और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए व्रत भी करती हैं. पंचांग के अनुसार आज यानि 2 नवंबर को अक्षय नवमी का पूजन किया गया।अक्षय नवमी को आंवला नवमी भी कहा जाता है और इस दिन आंवले के पेड़ का पूजन किया जाता है. साथ ही इस दिन आंवले के पेड़ के नीचे भोजन करना लाभकारी माना गया है ।पंडितो को भोजन कराया गया।उक्त अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर चौधरी, परमेश्वर यादव ग्राम पंचायत अधिकारी, विजय शंकर यादव,विभू होडां सिकन्दरपुर पुराना पेट्रोल पम्प के सामने विक्रेता राजा सुल्टान एव हर्षित यादव, कृपाशंकर इत्यादि लोग उपस्थित थे।
0 Comments