सिकन्दरपुर,बलिया। (सनोज कुमार).सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत नवनिर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज कि परिसर में अवैध चक की शिकायत पर अचानक पहुंची जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल। जिलाधिकारी स्पोर्ट कॉलेज के लिए अधिग्रहित 106 एकड़ भूमि में राजनाथ चौहान, सूरत चौहान, पारस चौहान तथा श्री चौहान पुत्रगण जयनाथ चौहान के अधिग्रहित भूमि में 13 डिसिमिल का चक बन जाने के सिलसिले में पहुंची थी। जिलाधिकारी ने एस ओ सी चकबंदी अनिल कुमार को मौके पर निर्देश दिया कि इस 13 डिसिमिल के चक को अधिग्रहित भूमि से बाहर किया जाए। ज्ञात हो कि अधिग्रहित भूमि के अंदर चकबंदी विभाग द्वारा उक्त चकदारो को आवंटित इस चक में चकदारो द्वारा झोपड़ी एवं पक्का निर्माण कर लिया गया है जो अब शासन एवं चकबंदी विभाग के लिए सरदर्द बना हुआ है।इसके पहले भी पूर्व जिलाधिकारी हरिप्रताप शाही भी मौके का मुआयना करके इसके निस्तारण का निर्देश चकबंदी अधिकारियों को दिया था लेकिन आज तक इसका निस्तारण नही हो सका है।अब पुनः वर्तमान जिलाधिकारी के द्वारा प्रयास किया जा रहा है।देखे कब तक इस मामले का निस्तारण होता है?
जिलाधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अखिलेश यादव सहित राजस्व विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments