भदोही। (शाहिद सिद्दीकी).नगर के प्रमुख समाज सेवी,वरिष्ठ सभासद, व समाज वादी बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर वाहिनी के प्रदेश सचिव मोo दानिश दानिश सिद्दीकी ने जिलाधिकारी , व मुख्य चिकित्साधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नगर के सरकारी अस्पताल महाराजा बलवंत सिंह चिकित्सालय भदोही मे तैनात चिकित्सको व कर्मचारियो के कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है।
दानिश सिद्दीकी जी ने अस्पताल के कार्यो से असंतुष्ट होकर कहा कि हमारे प्रदेश की सरकार चिकित्सा को लेकर काफी गम्भीर है और हर सुविधा मुहैय्या करा रही है मगर हमारे कर्मी ही ठीक से काम नही कर रहे है जो शाशन की मंशा के विपरीत है उन्होने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल मे लैब है जहा मरीजो का ब्लड, यूरीन, कफ आदि सभी प्रकार की जाचे होती है और वो भी बस 11 बजे तक उसके बाद आने वाले मरीजो की जांच नही की जाती पता नही किस शासनादेश के तहत ऐसा कार्य किया जाता है जबकि शाशन का सख्त निर्देश है कि फुल समय तक जांच की जाए और रिपोर्ट भी उसी दिन मरीजो को उपलब्ध कराई जाए मगर ऐसा नही हो रहा है सिर्फ 11 बजे तक सैंपल ली जाती है और रिपोर्ट दूसरे दिन दी जाती है जो गलत है नियम के खिलाफ शाशन की मंशा के विपरीत है इसकी शिकायत हमने मौखिक रूप से कई बार अधिकारियो से की परन्तु कोई सुधार होता नही दिख रहा है एक सवाल और डाक्टर को बैठते हुए दस बज जाते है और डाक्टर दो बजे उठ जाते है ।
ऐसे मे कीसी मरीज ने डाक्टर को 12 बजे दिखाया और डाक्टर ने परिऋण के लिए पर्ची लिख दिया तो ऐसी मरीजो की जांच अगले दिन 11 बजे ही होगी और रिपोर्ट उसके अगले दिन ही मिलेगा जो गलोत है ऐसी स्थिति मे बेचारे मरीज प्राइवेट जांच करवाने के लिए विवश हो जाता है डाक्टर का क्या कहना वो मरीजो को आला लगाकर देखना गुनाह समझते है चेम्बर मे बैठकर खिङकी से बाहर खङे मरीजो से पूछताछ कर दवा लिखकर दे दिया जाता है जबकि वही डाक्टर उसी मरीज को प्राइवेट मे फीस लेकर बाकायदा वी पी चेक करना ,आला लगाकर देखना, हाथ से अच्छे से देखा जाता है इस कुप्रथा को खत्म करने के लिए , मरीजो के लाभ के लिए हम सब आवाज उठाने के लिए बाध्य होगे।
और अगर हॉस्पिटल प्रशासन जल्दी ही इस पर कोई उचित कदम नही उठता है तो इसकी शिकायत सूबे के माननीय मुख्यमंत्री जी और स्वस्थ मंत्री जी से जरूरत करेगे।
0 Comments