Ticker

6/recent/ticker-posts

सतीशचंद्र कॉलेज में निबंध पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


बलिया डेस्क। सतीशचंद्र कॉलेज बलिया में कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बलिया द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु जनपदीय प्रतियोगिता निबंध पोस्टर तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

शनिवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में सतीश चंद्र कॉलेज  के अलावा गुलाब, महिला पी.जी.कॉलेज, शहीद मंगल पांडे पी.जी.कॉलेज,नगवा;श्री बजरंग पीजी कॉलेज दादर आश्रम, कमला देवी बाजोरिया पी.जी.कॉलेज बलिया समेत अन्य कालेजों ने प्रतिभाग किया निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरस्वती वर्मा श्री बजरंग पीजी कॉलेज दादर आश्रम, द्वितीय स्थान अंजलि तिवारी,श्री बजरंग पीजी कॉलेज दादर आश्रम तथा मुस्कान गुप्ता सतीश चंद्र कॉलेज बलिया ने प्राप्त किया किया।

 साथ ही दूसरी पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निक्की मौर्य, द्वितीय स्थान पर हर्ष प्रताप पासवान तथा तृतीय स्थान पर आकृति शुक्ला रहीं तथा क्विज प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा प्रथम स्थान पर आदेश मौर्या सतीश चंद्र कॉलेज, द्वितीय स्थान पर शिवजी बरनवाल सतीश चंद्र कॉलेज  तथा तृतीय स्थान पर संदीप कुमार सतीश चंद्र कॉलेज बलिया का रहा प्रतियोगितानिर्णायक मंडल में डॉ.इफ्तिखार खान  डॉ. सीमा वर्मा डॉ.सीमा सिंह डॉ.श्रीपति कुमार यादव डॉ.चंद्रकांत यादव डॉ.माला कुमारी तथा महाविद्यालय के डॉ मनोज यादव, अवनीश राय त्रिवेंद्र ,डॉ. आशुतोष यादव, डॉ.अशोक यादव तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments