Ticker

6/recent/ticker-posts

छात्र आंदोलन को आईपीएस का पूर्ण समर्थन


(बलिया डेस्क).छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर बलिया जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष टीडी कालेज चौराहे पर छात्र नेताओ द्वारा किये जा रहे आन्दोलन/अनशन को इंडियन पीपुल्स सर्विसेज(आईपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द गोंडवाना व जिलाध्यक्ष सुरेश शाह ने भी आमरण अनशन स्थल टीडी कालेज चौराहे पर आकर छात्र आंदोलन को समर्थन देते हुये एकजुटता का इजहार करते हुये कहा की हर हाल मे छात्र संघ चुनाव कराना जाना चाहिए ताकि छात्र जीवन से ही भारत के आम नागरिको मे लोकतंत्र के प्रति आस्था मजबूत रहे। नेता द्वय ने आगे कहा की जब विश्वविद्यालयो/ महाविद्यालयो व जिला कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ का चुनाव हो सकता है तो छात्र संघ का चुनाव क्यो नही हो सकता।

 अरविंद गोंडवाना ने आगे कहा  कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा मजबूत लोकतांत्रिक देश है और छात्र संघ लोकतंत्र की प्राथमिक सीडी जिसे हर हाल में मजबूती प्रदान किए जाने हेतु छात्र संघ चुनाव कराना राष्ट्रहित व लोक हित में है!

Post a Comment

0 Comments