Ticker

6/recent/ticker-posts

सीनियर बेसिक शिक्षा संघ के जिला उपाध्यक्ष का आर आर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुआ भव्य स्वागत


नगरा,बलिया।-(नवीन कुमार सिंह).इतर से कपड़ों का महकाना कोई बात नहीं, मजा तो तब है जब इंसान के किरदार से खुशबू आए। वही उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ का जनपदीय सम्मेलन चुनाव जिला पंचायत के आचार्य नरेंद्र देव सभागार में प्रदेश अध्यक्ष अवधेश मिश्रा की देखरेख में संपन्न हुआ।

 जिसमें जिलाध्यक्ष अशोक केसरी जिला ,उपाध्यक्ष श्री राम प्रताप सिंह, जिला महामंत्री श्री अनूप सिंह सहित जनपद के सभी पदाधिकारियों का चयन हुआ। वही श्री राम प्रताप सिंह के जिला उपाध्यक्ष बनने के बाद जब वह नगरा ब्लाक के आर आर पब्लिक स्कूल पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संतोष यादव ने समस्त अध्यापको एवं बच्चों सहित किया।

 वही स्वागत समारोह कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत करके किया। वही स्वागत की कड़ी में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संतोष यादव ने कहा कि श्री राम प्रताप सिंह जी का सीनियर बेसिक शिक्षक संघ का जिला उपाध्यक्ष के पद पर चयन होने से हम शिक्षकों की उम्मीद बढ़ी है तथा आशा करते हैं कि हम अध्यापकों के उम्मीदों पर या खरे उतरेंगे ।साथ ही उन्होंने कहा कि श्री सिंह बहुत ही मधुर एवं विनम्र स्वभाव के हैं, जिनकी सहजता एवं सरलता ही इनकी पहचान है। वही स्वागत की इस कड़ी में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक संजय चौरसिया ने कहा कि जिला उपाध्यक्ष के पद पर चयन हम जनपद के समस्त शिक्षकों के लिए यह गौरव का विषय है ,साथ ही हमें यह उम्मीद है कि आप हम शिक्षकों की किसी तरह की समस्या को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शासन तक पहुंचाने की कृपा करेंगे। साथ ही मैं एक बार  सीनियर बेसिक शिक्षक संघ का जिला उपाध्यक्ष बनने पर समस्त अध्यापकों एवं  बच्चों की तरफ से भी ढेर सारी शुभकामनाएं आपको। 

वही स्वागत समारोह में विद्यालय के श्री अनिरुद्ध पांडे ,अरविंद सिंह, संतोष चौहान, विकास यादव, संजीव तिवारी, आनंद शर्मा, अनिल कुमार, विनोद सिंह, संजीत यादव, पूजा देवी ,पायल श्रीवास्तव आदि सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं बच्चे उपस्थित रहे। स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान विद्यापीठ की प्रधानाध्यापिका श्री रचना सिंह जी ने किया। एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन नवीन सिंह ने किया।

अंत में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष श्री राम प्रताप सिंह जी ने विद्यालय परिवार की इस भव्य स्वागत के लिए सब का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments