नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज एंड चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में बाल दिवस पर बाल भोज का हुआ आयोजन
बाल भोज करती विद्यालय की बच्चियां
सिकन्दरपुर,बलिया।(सनोज कुमार).नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस सबसे पहले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा व विशिष्ट अतिथि योगेश कुमार यादव रहे मुख्य अतिथी ने चाचा नेहरू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम यह चाहेंगे कि इस विद्यालय के पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राएं आगे चलकर भविष्य में अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें उन्होंने कहा कि अनुशासन ही हमें महान बनाता है।
हमें अपने जीवन में पंडित जवाहरलाल जैसे अन्य भी महापुरुष की जीवन से सीख लेते हुए अपने विद्यार्थी रुपी जीवन को और सुनहरा और सुशोभित बनाना चाहिए उन्होंने कहा कि आप सभी कामयाबी की उस मंजिल पर पहुंचे ताकि आपको देखने वाले आपके माता-पिता आपके शिक्षक आपके दोस्त सभी गर्व से कह सकें कि वह देखिए हमारा स्टूडेंट हमारा दोस्त हमारा लड़का आ रहा है उन्होंने कहा कि बाल दिवस के शुभ अवसर पर हम सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।
और मेरी यही कामना है कि आप सब पर लिखकर जीवन में सफल हो उन्होंने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि या एक बहुत ही सराहनीय काम है जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को और अतिथि गढ़ को भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है मुझे यहां आते ही इस बात का आभास जरूर हो गया की विद्यालय अनुशासन से पूरी तरीके से परिपूर्ण है।
0 Comments