सिकन्दरपुर,बलिया।(रिपोर्ट:-सनोज कुमार). शनिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सिकंदरपुर की एक बैठक मनियर मार्ग स्थित संगठन के संरक्षक शंभू नाथ मिश्रा के आवास पर हुई जिसमें सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया उपस्थित सदस्यों द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सिकंदरपुर के कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें तहसील उपाध्यक्ष राम जी यादव, रजनीश श्रीवास्तव, इमरान खान, महामंत्री अजय तिवारी, महासचिव बख्तियार खान, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल, सूचना मंत्री मनीष गुप्ता, संगठन मंत्री के पद पर आरिफ अंसारी का चयन किया गया। वही कार्यकारणी के विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप मे अरविंद पाण्डेय, नवीन कुमार सिंह, अनिल तिवारी, शैलेंद्र गुप्ता, जितेंद्र राय, नारायण पाण्डेय व आमंत्रित सदस्य गण के रूप में सत्येंद्र कुमार सिंह, दिनेश कुमार जायसवाल, समीर कुमार, सनोज गौतम, निर्भय यादव, आशुतोष मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश, सार्थक राय, रजनीश कुमार, दिलशाद अहमद, सरफराज अहमद को चुना गया। वही कार्यकरणी गठन के बाद तहसील अध्यक्ष बिजेंद्र नाथ सिंह व संरक्षक सम्भू नाथ मिश्र द्वारा सभी सदस्यों व पदाधिकारीयो को माला पहना कर सम्मानित किया गया।
इनसेट-
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सिकंदरपुर की बैठक में कार्यकरणी गठन के बाद पहले से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सह संरक्षक के पद पर रहे संजीव कुमार सिंह को संगठन विरोध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर तहसील अध्यक्ष विजेंद्र नाथ सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया।
0 Comments