सिकन्दरपुर।(सनोज कुमार).नगरा मार्ग पर सन्दवापुर मोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो कार के धक्के से 90 वर्षीय साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सन्दवापुर गांव निवासी अच्छे खरवार 90वर्ष पुत्र स्व.विंध्याचल खरवार रविवार की देर रात को साइकिल द्वारा घर जा रहे थे वह जैसे ही नगरा मार्ग पर स्थित सन्दवापुर मोड़ के समीप पहुंचे कि अचानक तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो कार ने धक्का मार दिया।
घटना में अच्छे खरवार गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं स्थानीय लोगों जरा उन्हें इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments