सिकन्दरपुर।(सनोज कुमार). रविवार की दोपहर को विधुत उपकेंद्र सिकन्दरपुर पर विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन की संयुक्त बैठक आहूत की गई।
जिसमें आगामी 19 नवम्बर को लखनऊ स्थित गन्ना संस्थान डालीबाग में होने वाले 73वे वार्षिक सम्मेलन को लेकर दिशा-निर्देश तय किया गया, तथा आम सहमति बनाई गई।
इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे अभिमन्यु यादव जोन उपाध्यक्ष आजमगढ़ क्षेत्र नें अपने संबोधन में कहा कि विगत 17 अक्टूबर को चेयरमैन एम देवराज और एमडी पंकज कुमार से हमारे संगठन के प्रदेश संरक्षक आर एस राय के नेतृत्व में कुछ मांगों को लेकर सहमति बनी थी बावजूद इसके अभी तक कोई लिखित आदेश जारी नहीं करके हम कर्मचारियों को अंधकार में रखा जा रहा है। उक्त आदेश नहीं होने पर लखनऊ में होने वाले आगामी सम्मेलन में आगे की रणनीति भी तय की जाएगी जिसमें हम लोगों को अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है।
बैठक में 12 प्रमुख मांगों tg2 को प्रथम टाइम स्केल je पद का देने तृतीय संवर्ग को नियुक्ति पर 3000 ग्रेड पे वर्ष 2022 में पिछले वर्षों के बकाए बोनस का आदेश 6600 तथा संविदा कर्मियों का 22000 वेतन लाइनमैन एवं sso को 25000 दुर्घटना में मृत्यु पर 20 लाख मुआवजा 70000 रिक्त पदों पर 5 वर्ष के अनुभव पर नियमित नियुक्ति सेवाकाल 55 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष किए जाने को लेकर चर्चा हुई
बैठक में राजेश कुमार,प्रवीण महाजन,विजेंद्र कुमार ,राकेश यादव,भीम यादव ,ऋषि कांत, विवेक, विद्यासागर ,चंद्रशेखर, उमेश मनीष , वीरेंद्र कुमार इत्यादि सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments