Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान 7 उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज


सिकन्दरपुर,बलिया। (आशुतोष कुमार मिश्रा)

मंगलवार को अवर अभियंता मालदह अभिराम प्रणय के नेतृत्व में विधुत विभाग की टीम ने मालदह चट्टी पर सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें विद्युत बिल बकाया,कटिया कनेक्शन, मीटरिंग, घरेलू व कमर्शियल कनेक्शन की गहनता से जांच की गई,तथा बकाया बिल की वशूली भी की गई,गलत पाए जाने पर मुकदमा भी दर्ज किया गया।इस दौरान उपभोक्ताओं में अफरा तफरी का माहौल बन गया। 

इस अवसर पर अवर अभियंता अभिराम प्रणय नें बताया है कि, मालदह चट्टी पर विगत दो सप्ताह पूर्व विभाग द्वारा चेतावनी दी गई थी, बावजूद इसके आज चेकिंग अभियान में कमियां पाए जाने पर 7 उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वहीं 75 हजार की बकाया वसूली भी की गई है। 

उन्होंने बताया कि मालदह चट्टी पर उपभोक्ताओं के ऊपर 15लाख से ऊपर का विद्युत बिल बकाया।

वहीं उन्होंने बताया कि कुछ उपभोक्ता घरेलू कनेक्शन पर कमर्शियल बिजली जला रहे हैं उनके उत्तर भी कार्यवाही की गई है।

Post a Comment

0 Comments