हल्दी।(सन्तोष तिवारी).स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवानी गाँव में शुक्रवार कि देर शाम को कच्ची ईट कि दीवाल गिरने के कारण दबकर एक 63 वर्षीय वृद्ध महिला कि उपचार के दौरान मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सोनवानी गाँव निवासी जयंती देवी (63) पत्नी स्वर्गीय रामेश्वर सिंह शुक्रवार कि देर शाम अपने घर के सामने बने टिन शेड में रखे गए कुछ सामान को निकाल रही थी इसी बिच ईट कि कच्ची दीवाल बनी भरभराकर जयंती देवी के ऊपर गिर गई जिससे वो उसके निचे दब गई आस पास के लोगों ने महिला को निकालकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहाँ चिकित्स्कों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
0 Comments