Ticker

6/recent/ticker-posts

दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में 6 लोग घायल 2 रेफर


रिपोर्ट सनोज कुमार

पहली घटना-

सिकन्दरपुर। मनियर मार्ग पर निपनिया चट्टी के समीप तेज रफ्तार स्कोर्पियो के धक्के से टेंपो के पलटने से टेम्पू चालक व एक महिला समेत तीन घायल लोग घायल हो गए जिनमें से दो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार की अपराहन 3:00 निपानिया गांव निवासी राजेश उपाध्याय 37 वर्ष पुत्र बैजनाथ उपाध्याय सिकंदरपुर से अपनें टेम्पू में सवारी भरकर निपनिया जा रहा था।

वह जैसे ही निपनिया गांव के समीप पहुंचा कि सिकन्दरपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार स्कोर्पियो नें पीछे से टेम्पू को धक्का मार दिया जिससे टेम्पु पलट गया ।

घटना में चाक राजेश व बहादुरा बघौता निवासी पार्वती 45 व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

घटना के बाद सभी घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने चालक राजेश और पार्वती की गम्भीरावस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

दूसरी घटना-

 सिकन्दरपुर। मनियर मार्ग पर खरीद चट्टी के समीप ई-रिक्शा के पलटने से काजीपुर गांव में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मी एवं फार्मासिस्ट समेत तीन लोग घायल हो गए तीनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य सिकंदरपुर में चल रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को  न्यू पीएचसी काजीपुर में कार्यरत डॉक्टर नवनीता सिंह 45 पत्नी अनिल सिंह तथा फार्मासिस्ट दिनेश वर्मा 45 पुत्र विक्रमा वर्मा ड्यूटी करने के बाद शाम को सिकंदरपुर की तरफ आ रहे थे।

कि अचानक ई-रिक्शा के सामने सिकंदरपुर की तरफ से जा रहा तेज रफ्तार स्कोर्पियो आ गया जिससे असंतुलित होकर ई रिक्शा पलट गया, घटना में महिला चिकित्सक फार्मासिस्ट समेत तीन लोग घायल हो गए जिनका इलाज सीएचसी सिकन्दरपुर में चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments