Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क दुर्घटना में घायल डूहां विहरा गांव निवासी 40 वर्षीय बाइक सवार की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते मौत




सिकन्दरपुर।(आशुतोष कुमार मिश्रा).
क्षेत्र के मालदह चट्टी पर ट्रेक्टर की चपेट में आए डूहा विहरा गांव निवासी 40वर्षीय बाइक सवार मनीष कुमार सिंह उर्फ़ झंन्नु पुत्र योगेश सिंह की इलाज के लिए बलिया ले जाते समय बहादुरपुर के समीप रास्ते में ही मौत हो गई।मौत के बाद परिजन शव को थाने ले गए जहां,से पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मनीष कुमार सिंह रविवार को मालदह चट्टी स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास अपनी बाइक खड़ा कर वहीं पर खड़े थे, इसी दौरान सिकंदरपुर से बेल्थरारोड की तरफ जा रहा, ट्रैक्टर बाइक सवार मनीष कुमार सिंह को रौंदते हुए आगे बढ़ गया।घटना में मनीष गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि,वहां पर खड़ी एक डिस्कवर 125 ,एक हेरो होंडा डीलक्स,एक हीरो ग्लैमर, तथा एक पल्सर समेत कुल चार मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।

वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल मनीष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया गया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गम्भीरावस्था को देखते हुए,सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही बहादुरपुर के समीप मनीष नें दम तोड़ दिया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर अपने कब्जे में लेकर थाने चली गई। तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। 

मृतक अपने पीछे दो जुड़वा बच्चे, लड़क पुनीत सिंह,लड़की पूनम सिंह 14 वर्ष व पत्नी सुमन सिंह को अपने पीछे छोड़ गया हैं।

Post a Comment

0 Comments