प्रेस नोट – थाना हल्दी जनपद बलिया
*दिनांक- 23.11.2022*
(रिपोर्ट:-सन्तोष तिवारी).
*थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस व चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल नं0 UP 60 AM 9804 सुपर स्पेलेण्डर के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर महोदय* द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय *श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी* के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया महोदय व श्री सुनील कुमार सिंह थानाध्यक्ष हल्दी बलिया के कुशल के निर्देशन में आज दिनांक 23.11.2022 SI श्री शिवमूर्ति तिवारी मय हमराह कर्मचारी गण के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित/ वारण्टी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के क्षेत्र में मामूर थे कि दौराने चेकिंग उ0नि0 शिवमुर्ति तिवारी मय हमराह के द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर *अभियुक्त विकास कुमार पासवान S/O शिव विहारी प्रसाद निवासी लालू का डेरा थाना शाहपुर जनपद भोजपुर बिहार* को हल्दी चौराहा वहद ग्राम हल्दी से समय 22.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया जिसके पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद मोटर साइकिल UP60AM9804 सुपर स्पेलेण्डर बरामद हुआ । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 201/22 धारा 41,411,420,467,468,471 भादवि व मु0अ0सं0 202/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।
*मोटर साइकिल चोरी की घटना का संक्षिप्त विवरण-* उपरोक्त मोटर साइकिल जिस पर फर्जी नं0 UP60AM9804 की नम्बर प्लेट लगी है। मोटर साइकिल के चेचिस नम्बर से ज्ञात करने पर मोटर साइकिल का सही नम्बर BR44L/4355 है। जिसके वाहन स्वामिनी का पता किया गया तो वाहन स्वामिनी राजकेशरी देवी पत्नी फागू राम निवासी खैरापट्टी थाना सेमरी जिला बक्सर का पाया गया । जिसका पता लगाया गया तो उपरोक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में वाहन स्वामिनी के लड़के इन्द्रजीत कुमार द्वारा दिनांक 12.10.2019 को थाना ब्रम्हपुर में मु0अ0सं0 446/2019 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था । उपरोक्त वाहन स्वामिनी अपने लड़के इन्द्रजीत कुमार के साथ थाना स्थानीय आकर उपरोक्त मोटर साइकिलि की पहचान की है। जिसे पहचान कर बताये कि यह मेरी ही मोटर साइकिल है। जो वर्ष 2019 में चोरी हो गयी थी। जिसकी रिपोर्ट मैने थाना ब्रम्हपुर में दर्ज कराया था। जिसके सम्बन्ध में एक अदद रिपोर्ट थाना ब्रम्हपुर जिला बक्सर बिहार को भेजी जायेगी ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. विकास कुमार पासवान S/O शिव विहारी प्रसाद निवासी लालू का डेरा थाना शाहपुर जनपद भोजपुर बिहार
*बरामदगी का विवरण-*
1. 01 अदद कट्टा देशी .315 बोर
2. 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
3. 01 अददद मोटरसाइकिल UP 60 AM 9804 सुपर स्पेलेण्डर (चोरी की)
4. 17500 रुपयें नगद
5. 01 अदद मोबाइल
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 शिवमुर्ति तिवारी थाना हल्दी बलिया
2. उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय थाना हल्दी बलिया
3. का0 राकेश पाल थाना हल्दी बलिया
4. का0 अमन सिंह थाना हल्दी बलिया
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस*
0 Comments